टिहरी: क्षेत्र के घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग में धोपरधार के समीप एक डंपर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है।
मिली जानकारी के अनुसार टिहरी में घनसाली-घुत्तू मोटर मार्ग पर एक डंपर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मृतक की पहचान राम बहादुर (35) पुत्र मुहर बहादुर निवासी क्रेसर प्लांट सांकरी घुत्तू के रूप में हुई है । पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही हैं।