लोकसंस्कृति के रंग में रंगा बिंदुखत्ता, हर्ष कुंवर के जनेऊ संस्कार में सौरव मैठाणी की टीम ने बांधा समां

लालकुआं (बिंदुखत्ता)। इंद्रानगर-2 क्षेत्र में गुरुवार शाम खिलाफ सिंह कुंवर के सुपुत्र हर्ष कुंवर के जनेऊ संस्कार समारोह में उत्तराखंड की लोकसंस्कृति की गूंज सुनाई दी। इस विशेष अवसर पर प्रदेश के लोकप्रिय गायक सौरव मैठाणी और उनकी टीम ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति दी, जिसने सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में कुंवर परिवार की ओर से आए हुए सभी अतिथियों का ससम्मान स्वागत किया गया। इस दौरान लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लौटनी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ प्रकाश जोशी, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अध्यक्ष रंजीत बोरा, महामंत्री दीप जोशी, युवा भाजपा अध्यक्ष बॉबी संभल, पंकज शर्मा, बिपिन जोशी, गणेश गर्ब्याल, शिवराज सिंह बिष्ट सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की।

संगीत संध्या में त्रुप्ता मैठाणी (धर्मपत्नी सौरव मैठाणी), लोकगायिका महिमा उनियाल और लोकप्रिय गायक राकेश पनेरू ने अपनी सुरीली प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए। पारंपरिक झोड़ा, चांचरी और कुमाऊंनी गीतों ने श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस भव्य कार्यक्रम में संगीत संयोजन की जिम्मेदारी दीपक रावत, भरत मैखुरी, मोनटी मंडरवाल और संजय देवली ने संभाली, जिन्होंने बेहतरीन तालमेल के साथ प्रस्तुति को यादगार बना दिया।
कार्यक्रम की पूरी शाम उत्तराखंड की लोकसंस्कृति के रंग में रंगी रही और उपस्थित जनसमूह ने कलाकारों की प्रस्तुतियों का भरपूर आनंद लिया।