Uttarakhand : हरिद्वार में डॉक्‍टर का शव मिलने से सनसनी, हत्‍या की आशंका

ख़बर शेयर करें 👉

हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में एक डॉक्टर का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। हत्या की आशंका जताई जा रही है। डॉक्टर की पहचान जिला अस्पताल में संविदा पर तैनात डॉक्टर गोपाल गुप्ता के रूप में हुई है। शुक्रवार को डॉक्टर गोपाल गुप्ता की संविदा अवधि का आखिरी दिन था। पुलिस ने हर एंगल से जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी: जिले में सुबह फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, लोग घरों से बाहर भागे

बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली कि डिफेंस कॉलोनी के पास झाड़ियों में शव पड़ा है। सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला और एसओ नरेश राठौड़ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल पर सैंपल एकत्र किए। मृतक की पहचान 37 वर्षीय डॉ. गोपाल गुप्ता निवासी मुख्य बाजार लक्सर के रूप में हुई। डॉ. गोपाल जिला अस्पताल हरिद्वार में संविदा पर कार्यरत थे। रोजाना की तरह बीते गुरुवार सुबह ड्यूटी के लिए घर से को निकले थे।

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस पर उत्तराखंड की झांकी को मिला तृतीय स्थान, कलाकारों को मिलेगा ₹50-50 हजार का पुरस्कार

एसएसपी डोबाल ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया कि कंबल से गला घोटकर हत्याकांड को अंजाम दिया गया। कंबल गले पर बुरी तरह कसा हुआ था। पुलिस के साथ सीआईयू को भी हत्याकांड के खुलासे की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने दावा किया कि जल्द हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। प्राथमिक जांच में चिकित्सक की किसी से रंजिश नहीं होने की बात सामने आई है। परिजन से भी कई पहलुओं पर जानकारी ली जा रही है। डॉक्टर की बाइक भी घटनास्थल के आसपास नहीं मिली है। आशंका है कि दूसरे स्थान पर हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है।