बड़ी खबर (देहरादून): आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए खुशखबरी, सरकार दे रही यह तोहफ़ा, पढ़ें पूरी खबर!

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने शुक्रवार को अहम घोषणा करते हुए बताया कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में 7,000 से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को 20 मई से नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह बात उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान कही, जहां आंगनवाड़ी नियुक्ति प्रक्रिया का विस्तृत मूल्यांकन किया गया।

रेखा आर्य ने बताया कि हरिद्वार को छोड़कर अन्य 12 जिलों के लिए अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है, जबकि हरिद्वार के लिए अनंतिम सूची इसी सप्ताह आने की उम्मीद है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे समयबद्ध तरीके से आपत्तियां प्राप्त कर उनका निस्तारण करें ताकि सभी को समय पर नियुक्ति पत्र मिल सकें। इसके लिए जिला स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी): शहर में आज और कल बदले रहेंगे ट्रैफिक के नियम, जानें कौन सा रूट रहेगा बंद

बैठक में मुख्यमंत्री मातृ एवं शिशु शुभ जीवन योजना की भी समीक्षा की गई। मंत्री आर्य ने बताया कि गर्भधारण के बाद के महत्वपूर्ण 1,000 दिनों के भीतर महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य, पोषण और अन्य सहायता देने के लिए योजना तैयार की जा रही है, जिसे शीघ्र ही कैबिनेट में भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना में भी बदलाव के संकेत दिए गए। मंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत एकल महिलाओं को 1.5 लाख रुपये तक की सब्सिडी रोजगार के लिए दी जाती है। अब योजना में संशोधन कर इसे और प्रभावी बनाने पर जोर दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल 10 मई 2025: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

बैठक में महिला कल्याण कोष और मुख्यमंत्री महिला एवं बाल बहुउद्देशीय सहायता कोष योजना पर भी चर्चा हुई। आर्य ने बताया कि यह योजना आबकारी विभाग से प्राप्त उपकर के जरिए संचालित होगी और इसका उद्देश्य आपदा, दुर्घटना या किसी भी आपात स्थिति में दिव्यांग बच्चों व महिलाओं को त्वरित वित्तीय सहायता प्रदान करना है। एक सप्ताह के भीतर 5,000 रुपये या उससे अधिक की राशि देने का प्रावधान होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (नैनीताल): नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपित ठेकेदार अब भवन विवाद में फंसा, जल्द हो सकती है ध्वस्तीकरण की कार्रवाई

इसके अलावा नंदा गौरा योजना को और बेहतर बनाने पर भी विचार किया गया। वर्तमान में इस योजना के तहत पात्र छात्राओं को 12वीं पास करने के बाद स्नातक में प्रवेश लेने पर 51,000 रुपये दिए जाते हैं। अब यह सहायता कौशल प्रशिक्षण कोर्स पूरा करने पर भी देने की योजना है। मंत्री ने अधिकारियों को इस संबंध में अंतिम मसौदा जल्द तैयार करने के निर्देश दिए।