बड़ी खबर: देहरादून में गूंजा शौर्य का स्वर; ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

देहरादून, 14 मई: ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के उपलक्ष्य में आज राजधानी देहरादून में भाजपा ने भव्य तिरंगा शौर्य यात्रा का आयोजन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत पार्टी के सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता इस देशभक्ति रैली में शामिल हुए। यात्रा चीड़बाग से शुरू होकर परेड ग्राउंड तक निकाली गई।

‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक’ अभियान के अंतर्गत राजधानी के साथ-साथ प्रदेश के सभी प्रमुख जिलों, विधानसभा क्षेत्रों, शहरों, कस्बों और ग्रामीण इलाकों में भी तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस रैली में सामाजिक संगठनों, युवाओं और पूर्व सैनिकों ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई।
रैली के समापन पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश को गर्व से भर दिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों ने धर्म के आधार पर निर्दोषों की हत्या की, जिसके बाद देश एक निर्णायक जवाब की मांग के साथ खड़ा हुआ। सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी अड्डों को नेस्तनाबूद कर यह साबित कर दिया कि भारत अब हर हमले का जवाब उसी भाषा में देगा।

सीएम ने कहा कि पाकिस्तान को अब यह साफ संदेश मिल गया है कि भारत की ओर उठी हर नजर, उसके विनाश का कारण बनेगी। उत्तराखंड के बारे में उन्होंने कहा कि यहां लगभग हर परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना में है, और आज देहरादून की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि देश का हर नागरिक सेना के साथ खड़ा है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाना और आतंकवाद के खिलाफ संकल्प को दोहराना है। उन्होंने कहा कि यह रैली देशवासियों में राष्ट्रीय एकता, सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को और प्रबल करने का माध्यम है।
यह शौर्य यात्रा चार चरणों में आयोजित की जाएगी—राजधानी के बाद 15 मई को प्रमुख केंद्रों, 16-17 मई को जिलों में, और 18 से 23 मई तक विधानसभा क्षेत्रों, ब्लॉकों, तहसीलों और बड़े गांवों में कार्यक्रम होंगे। इन आयोजनों में पार्टी के राष्ट्रीय नेता और केंद्रीय मंत्री भी शिरकत करेंगे।