बड़ी खबर (उत्तराखंड): विकास कार्यों को मिली रफ्तार, मुख्यमंत्री धामी ने विधायक निधि समेत कई योजनाओं को दी मंजूरी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत विधायक निधि की कुल 350 करोड़ रुपये की धनराशि जारी करने का अनुमोदन प्रदान किया है। इस निधि के तहत 70 विधायकों को 5-5 करोड़ रुपये की राशि उनके विधानसभा क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए अनुदान स्वरूप दी जाएगी। यह धनराशि सामान्य, अनुसूचित जाति और जनजाति क्षेत्रों के लिए क्रमश: 78%, 19% और 3% के अनुपात में स्वीकृत की गई है।
मुख्यमंत्री ने राज्य योजना के तहत अलग-अलग जिलों में कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं को भी मंजूरी दी है। इसमें पौड़ी के देहलचौरी से कांडा मंदिर तक 3.71 करोड़ की लागत से मोटर मार्ग निर्माण, हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र में पथरी रोह नदी पर 5.44 करोड़ रुपये की लागत से पुल निर्माण, रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में 4.45 करोड़ रुपये से सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य, और केदारनाथ क्षेत्र में 7.28 करोड़ की लागत से पंचकेदार मस्ता मदमहेश्वर मंदिर मार्ग पर झूला पुल निर्माण शामिल है।
टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर में 3.61 करोड़ रुपये से मोटर मार्ग का डामरीकरण और मानपुर-काशीपुर आवासीय परियोजना के लिए विद्युत आपूर्ति हेतु 2.18 करोड़ की स्वीकृति भी दी गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया है कि सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक क्षेत्र में योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।