नैनीताल: जिले में प्रशासनिक फेरबदल! 7 SDM के तबादले, कौन गया कहां? देखें पूरी लिस्ट

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना ने गुरुवार को जिले के प्रशासनिक ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए सात उप जिलाधिकारियों (SDM) का स्थानांतरण कर दिया। नए आदेश के तहत कुछ अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कुछ को न्यायिक दायित्वों में बदलाव किया गया है।
तबादला सूची के अनुसार, राहुल शाह को रामनगर से स्थानांतरित कर हल्द्वानी का नया उप जिलाधिकारी बनाया गया है, जबकि परितोष वर्मा को हल्द्वानी से स्थानांतरित कर कालाढूंगी भेजा गया है। तुषार सैनी को एसडीएम (न्यायिक), हल्द्वानी से हटाकर कैचीधाम की जिम्मेदारी दी गई है। प्रमोद कुमार को नैनीताल में न्यायिक पद से हटाकर रामनगर का उप जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
रेखा कोहली को कालाढूंगी से हटाकर एसडीएम (न्यायिक), हल्द्वानी की जिम्मेदारी मिली है। विपिन चंद्र पंत को कैचीधाम से हटाकर जिला कार्यालय नैनीताल में प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं, नवाजिश खलीक को मुख्यालय में न्यायिक दायित्वों से हटाकर अब नैनीताल का उप जिलाधिकारी बनाया गया है।