बड़ी खबर (लालकुआं): यहां घरों के आगे रेलवे ने खड़े किए लोहे के पोल, ग्रामीणों ने दी आत्मदाह की चेतावनी

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। क्षेत्र के बिन्दुखत्ता घोड़ानाला स्थित आधा दर्जन से अधिक कालोनियों के निवासियों के लिए रेलवे प्रशासन द्वारा बनाई जा रही लोहे की खंभों की दीवार ने बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। रेलवे ट्रैक पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए रेलवे प्रशासन लालकुआं-बरेली रेलवे मार्ग के दोनों ओर लोहे के खंभों की दीवार बना रहा है। इस कार्य में एक तरफ का कार्य पूरा कर लिया गया है, लेकिन दूसरी ओर के खंभों की स्थापना के कारण दर्जनों परिवारों की आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी से (बड़ी खबर): यहां बाबा रामपाल के आश्रम पर प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, भवन सील

ग्रामीणों का कहना है कि यह दीवार उनके घरों के आगे खड़ी की जा रही है, एसजिससे उनका मुख्य मार्ग बंद हो जाएगा और वे अपने घरों में आने-जाने में पूरी तरह असमर्थ हो जाएंगे। इसके साथ ही, उन्हें आपातकालीन सेवाओं, जैसे एम्बुलेंस की उपलब्धता में भी कठिनाई का सामना करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: देहरादून में गूंजा शौर्य का स्वर; ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजपा ने निकाली तिरंगा यात्रा

स्थानीय सांसद और विधायक के आश्वासन के बावजूद रेलवे प्रशासन ने इस दीवार निर्माण को जारी रखा, जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सांसद और विधायक ने इस मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि रेलवे प्रशासन ने उनके घरों के सामने लोहे के खंभे खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून से बड़ी खबर: भ्रष्टाचार के आरोप में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता आरके तिवारी निलंबित

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो वे आत्मदाह करने को मजबूर हो सकते हैं और इसके लिए रेलवे प्रशासन जिम्मेदार होगा। इस मुद्दे पर ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है।