बड़ी खबर (नैनीताल): आदि कैलाश यात्रा 2025 का पहला दल भीमताल से रवाना, श्रद्धालुओं में दिखा जबरदस्त उत्साह

नैनीताल। आदि कैलाश ओम पर्वत यात्रा 2025 की शुरुआत बुधवार को भीमताल के टीआरसी केंद्र से हुई। पहले दल को कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर ने हरी झंडी दिखाकर पिथौरागढ़ के लिए रवाना किया। इस मौके पर तोमर ने यात्रियों का फूल-माला पहनाकर स्वागत किया।
पहले दल में कुल 20 यात्री शामिल हैं, जिनमें 13 पुरुष और 7 महिलाएं हैं। ये श्रद्धालु महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तराखंड से हैं। यात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा गया। कुछ लोग पहली बार इस आध्यात्मिक यात्रा पर निकले हैं, जबकि कुछ इससे पहले दो या तीन बार इस यात्रा का अनुभव ले चुके हैं।
इस वर्ष की यात्रा को खास माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई आदि कैलाश यात्रा के बाद श्रद्धालुओं में इसका आकर्षण और अधिक बढ़ गया है।
एमडी विनीत तोमर ने बताया कि केएमवीएन हर साल आदि कैलाश यात्रा आयोजित करता है और इस बार कुल 12 बैच निर्धारित किए गए हैं। अब तक 119 यात्रियों की बुकिंग हो चुकी है। यात्रा के दौरान श्रद्धालु कैंची धाम, गोल्ज्यू देवता मंदिर (अल्मोड़ा), जागेश्वर धाम सहित अन्य पवित्र स्थलों के दर्शन करेंगे।
केएमवीएन की ओर से यात्रियों के लिए यात्रा को हर तरह से सुविधाजनक बनाने की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं ने यात्रा का हिस्सा बनने को एक विशेष अनुभूति बताया।