नैनीताल में छात्र की रहस्यमयी मौत: खाई से बरामद हुआ शव, किराए की बाइक और भेजी गई फोटो ने बढ़ाया सस्पेंस

नैनीताल। शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाले 10वीं कक्षा के छात्र की गुरुवार को कुंज खड़क के पास सैकड़ों फीट गहरी खाई से लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रोहन के रूप में हुई है, जो बजून पंचायत के पूर्व प्रधान का बेटा था। पुलिस को घटनास्थल से एक किराए की बाइक भी मिली है, जिससे मामले में कई सवाल खड़े हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बुधवार को ICSE बोर्ड का रिजल्ट आया था, जिसमें रोहन ने हाईस्कूल में प्रथम श्रेणी से सफलता पाई थी। गुरुवार सुबह वह घर से स्कूल जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा। जब देर तक कोई पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी बीच सूचना मिली कि एक खाई में शव देखा गया है।
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दूरबीन की मदद से शव को खोज निकाला। शव उसी छात्र का था। घटनास्थल से किराए पर ली गई बाइक भी बरामद हुई है। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि छात्र ने अपनी मौत से ठीक पहले अपने एक दोस्त को उसी स्थान की तस्वीर भेजी थी।
प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस आत्महत्या, हादसा या किसी साजिश—हर एंगल से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रोहन के इस तरह जाने से स्कूल में शोक की लहर है। शिक्षकों और सहपाठियों ने उसे मेधावी, अनुशासित और मिलनसार बताया।
पुलिस ने छात्र के दोस्तों और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। कई स्थानीय लोग भी इस घटना से स्तब्ध हैं और सोशल मीडिया पर भी रोहन की मौत पर दुख और संवेदना जताई जा रही है।