लालकुआं: शिक्षा मंत्री ने 846.87 लाख की विकास योजनाओं का किया शिलान्यास

लालकुआं। उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने गुरुवार को पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में विद्यालयी शिक्षा, समग्र शिक्षा और जिला योजना के अंतर्गत 846.87 लाख रुपए की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेसहारा, निर्धन और असहाय बच्चों के सर्वांगीण विकास में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास अहम भूमिका निभाएंगे।
इस योजना के तहत 660 लाख रुपए की लागत से पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज रामनगर में 50-50 शैया युक्त नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास भवन बनाए जाएंगे। इसके अलावा 80.31 लाख रुपए की लागत से राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटाबाग में भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान की प्रयोगशालाओं का निर्माण होगा। वहीं, 88.56 लाख रुपए की लागत से राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज कोटाबाग और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जवाहर ज्योति में अतिरिक्त कला कक्ष और कला व शिल्प कक्ष बनाए जाएंगे। इसके साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय गिनती गांव कोटाबाग और राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय पतलिया कोटाबाग में नौ-नौ लाख की लागत से बने नए कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने की। इस दौरान शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार कार्य कर रही है। सरकार दूरस्थ क्षेत्रों में पढ़ रहे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए क्लस्टर विद्यालयों की स्थापना कर रही है, जहां आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसी क्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास बनाए जा रहे हैं ताकि जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा के अवसर मिल सकें।
कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने शिक्षा मंत्री के समक्ष विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न मांगें रखीं, जिन्हें मंत्री ने स्वीकृत करने की घोषणा की। इस मौके पर शिक्षा विभाग के कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।