नैनीताल: यहां खून से लथपथ मिला युवक का शव, बाइक हादसे की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

नैनीताल। जिले के भूमियाधार गांव में मंगलवार सुबह एक 40 वर्षीय युवक का खून से सना शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी अनूप कुमार उर्फ ‘जोगा’ के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण सड़क हादसा माना जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
घटना नैनीताल-भवाली मार्ग पर स्थित भूमियाधार गांव के शिव मंदिर के पास की है, जहां एक पगडंडी के किनारे शव मिला। ग्रामीणों ने सुबह शव को देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। तल्लीताल थाना प्रभारी रमेश बोरा की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटनास्थल के पास बाइक के घिसटने और खून के निशान मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि अनूप को किसी बाइक ने टक्कर मारी या वह खुद बाइक से गिरा।
पुलिस के मुताबिक, हादसा संभवतः रात को हुआ और ज्यादा खून बहने से अनूप की मौके पर ही मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि वास्तविक कारणों का पता चल सके। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना रहा और बड़ी संख्या में ग्रामीण और मृतक के परिजन मौके पर जुट गए।
एसओ रमेश बोरा ने बताया कि जांच जारी है और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर पड़ताल की जा रही है। घटनास्थल पर एसआई सतीश उपाध्याय सहित पुलिस बल मौजूद रहा। यह घटना क्षेत्र में रात के समय सड़कों और पगडंडियों पर चलने की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और रात के समय सावधानीपूर्वक यात्रा करने की अपील की है।