लालकुआं में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, रोडवेज बस से 200 नशीले इंजेक्शन के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में नशे के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के तहत चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक तस्कर को रोडवेज बस से नशीले इंजेक्शन लाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 200 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए, जिनकी बाजार कीमत लगभग 10 हजार रुपये बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  5 अप्रैल का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें सभी राशियां

गिरफ्तारी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल और एसओजी प्रभारी संजीत राठौर के नेतृत्व में सुभाष नगर बैरियर पर चेकिंग अभियान के दौरान की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान मोहम्मद अकरम हुसैन उर्फ मुल्ला पुत्र मोहम्मद इसरार हुसैन निवासी इंदिरा नगर, काबुल का बगीचा, नूरी मस्जिद के पीछे, वार्ड नंबर 31 थाना बनभूलपुरा के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस (UP 25 FT-4177) से यात्रा कर रहा था और उसके पास मौजूद थैले से इंजेक्शन बरामद किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  दवाई लेने जा रहे मां-बेटे को बस ने मारी टक्कर, बेटे की मौत, मां की हालत नाजुक

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने ये इंजेक्शन बहेड़ी, बरेली निवासी रिहान और मुस्तफा से खरीदे थे। इस आधार पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री धामी ने 18 लोगों को सौंपे नए दायित्व, जानिए किसे मिला कौन सा विभाग

पुलिस टीम में बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह, कांस्टेबल दिलीप कुमार, आनंदपुरी, तरुण मेहता, संतोष बिष्ट और चंदन बिष्ट शामिल थे। पुलिस अब इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुट गई है।