हल्द्वानी: ‘फुले’ फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग 25 मई को, सामाजिक चेतना के संदेश के साथ अंबेडकर पार्क सेवा समिति ने किया आमंत्रण

हल्द्वानी में सामाजिक चेतना और इतिहास से जुड़ी फिल्म “फुले” को देखने का एक और अवसर मिलने जा रहा है। अंबेडकर पार्क सेवा समिति, बिंदुखत्ता के अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया कि जो लोग यह फिल्म नहीं देख पाए थे, उनके विशेष अनुरोध पर इसे एक बार फिर 25 मई, रविवार को लक्ष्मी सिनेमा हॉल, हल्द्वानी में प्रदर्शित किया जाएगा।

फिल्म का शो शाम 7 बजे शुरू होगा और यह महापुरुष ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले और फातिमा शेख के ऐतिहासिक संघर्षों को दिखाती है, जिन्होंने जातिवाद और महिला शिक्षा विरोधी सोच के खिलाफ मोर्चा लिया था।
रमेश कुमार ने सभी बहुजन समाज और सामाजिक सरोकार रखने वाले नागरिकों से इस फिल्म को देखने की अपील की है ताकि समाज के बुनियादी सरोकारों और संघर्षों की गहराई को समझा जा सके।
फिल्म देखने के लिए संपर्क करें:
- शंकर कोहली: 6398282003
- रमेश कुमार बिंदुखत्ता: 9917394145
यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि इतिहास से प्रेरणा लेने और सामाजिक बदलाव की दिशा में सोचने का एक अवसर है।