(बड़ी खबर) बनभूलपुरा, लालकुआं और भवाली में बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अभियान तेज… 534 लोगों की हुई जांच, 11 भवन स्वामियों पर कार्रवाई, 165 पर चालान

हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आई है जहां बनभूलपुरा, लालकुआं और भवाली क्षेत्र में पुलिस द्वारा चलाए गए सघन सत्यापन अभियान में कुल 534 बाहरी व्यक्तियों की जांच की गई। सत्यापन न कराने पर 11 भवन स्वामियों पर कोर्ट चालान और 165 व्यक्तियों पर पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर पूरे नैनीताल जिले में किरायेदारों, दुकानदारों, घरेलू सहायकों, मजदूरों और फड़-रेहड़ी वालों का सघन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में SSB, PAC और पुलिस टीमों के साथ राजपत्रित अधिकारी स्वयं मौके पर निगरानी कर रहे हैं।
अभियान की प्रमुख कार्यवाही इस प्रकार रही:
बनभूलपुरा क्षेत्र:
- कुल सत्यापन: 300
- चालान: 88 व्यक्तियों पर, जुर्माना ₹22,000
- भवन स्वामी चालान: 8, कुल जुर्माना ₹80,000
लालकुआं क्षेत्र:
- कुल सत्यापन: 32
- चालान: 8 व्यक्तियों पर, जुर्माना ₹2,250
- भवन स्वामी चालान: 1, जुर्माना ₹10,000
भवाली क्षेत्र:
- कुल सत्यापन: 202
- चालान: 69 व्यक्तियों पर, जुर्माना ₹17,250
- भवन स्वामी चालान: 2, जुर्माना ₹20,000
कुल मिलाकर:
- सत्यापित व्यक्ति: 534
- चालानी कार्रवाई: 165 व्यक्तियों पर, कुल जुर्माना ₹41,500
- भवन स्वामी चालान: 11
- कुल जुर्माना: ₹1,10,000
इस दौरान डॉग स्क्वॉड की मदद से संदिग्ध स्थानों की भी तलाशी ली गई। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
पुलिस की अपील:
जनपदवासी अपने किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन अनिवार्य रूप से कराएं। सत्यापन न कराना दंडनीय अपराध है। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें या डायल 112 पर संपर्क करें।