बड़ी खबर! इस जिले में 14 जुलाई से 10 दिनों के लिए सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, जानिए वजह…

हरिद्वार। श्रावण कांवड़ मेला-2025 के दौरान हरिद्वार में बढ़ती भीड़ और यातायात के दबाव को देखते हुए जिला मजिस्ट्रेट एवं जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनहित में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि कांवड़ मेले की चरम अवधि में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और आवागमन की कठिनाई को ध्यान में रखते हुए जनपद हरिद्वार के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों, उच्च शिक्षण संस्थानों, तकनीकी संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 14 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक भौतिक रूप से शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
इस दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो, इसके लिए ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है।
उन्होंने कहा कि कांवड़ मेले के दौरान दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की संख्या में भारी वृद्धि होती है। इससे सड़कों पर भारी भीड़ और मार्गों के बंद/डायवर्ट होने की स्थिति बनती है, जिससे विद्यार्थियों को विद्यालय आने-जाने में परेशानी हो सकती है। इसे देखते हुए यह निर्णय जनहित और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।