(बड़ी खबर) उत्तराखंड: भारी बारिश का अलर्ट, इस जिले में कल सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

देहरादून। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) के नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल द्वारा 10 जुलाई 2025 के लिए देहरादून जिले में भारी से अत्यंत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। कुछ स्थानों पर गर्जना, आकाशीय बिजली और तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है। इसी के मद्देनज़र विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
जिला प्रशासन ने जानकारी दी है कि वर्तमान में जिले के कई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन की आशंका भी बढ़ गई है। आपदा न्यूनीकरण की दृष्टि से एहतियातन 10 जुलाई को देहरादून जनपद के सभी शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।

मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि मौसम की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता बरतें, और जब तक आवश्यक न हो घर से बाहर न निकलें। किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम की ओर से सहायता के लिए तैयार रहने की बात भी कही गई है।