(बड़ी खबर) उत्तराखंड: ये 234 चिकित्सक होंगे बर्खास्त, जानिए पूरा मामला….

देहरादून। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सेवा देने से मुकरने वाले 234 डॉक्टरों पर कड़ा रुख अपनाया है। मेडिकल कॉलेजों से पासआउट इन डॉक्टरों को बगैर सूचना दिए तैनाती से गायब होने पर बर्खास्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही बॉण्ड की पूरी राशि भी वसूलने के आदेश जारी किए गए हैं।
स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने साफ निर्देश दिए हैं कि अनुबंध उल्लंघन करने वाले सभी चिकित्सकों की बर्खास्तगी तत्काल प्रभाव से शुरू की जाए। इसके अलावा, इनकी सूची नेशनल मेडिकल काउंसिल को भी भेजी जाएगी, जिससे इनके भविष्य के मेडिकल रजिस्ट्रेशन पर असर पड़े।
कम फीस पर पढ़ाई, फिर सेवा से इनकार
डॉ. रावत ने बताया कि राजकीय दून, हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों से कम फीस पर पढ़ाई करवाने के एवज में एक अनुबंध किया गया था। इसके तहत डॉक्टरों को कम से कम 5 साल तक पहाड़ी जिलों में सेवा देनी थी। लेकिन 234 डॉक्टर बिना किसी सूचना के लापता हो गए, जो अनुशासनहीनता और अनुबंध उल्लंघन की श्रेणी में आता है।
जिलावार डॉक्टरों की संख्या इस प्रकार है:
- चमोली – 46
- देहरादून – 01
- नैनीताल – 41
- पौड़ी गढ़वाल – 26
- उत्तरकाशी – 25
- पिथौरागढ़ – 25
- अल्मोड़ा – 16
- रुद्रप्रयाग – 14
- चम्पावत – 11
- बागेश्वर – 10
- टिहरी गढ़वाल – 29
कार्रवाई के अन्य बिंदु:
- चिकित्सा शिक्षा निदेशक को बॉण्ड की पूरी राशि की वसूली के निर्देश
- महानिदेशक स्वास्थ्य को जल्द से जल्द बर्खास्तगी प्रक्रिया पूरी करने के आदेश
- संबंधित जिलों के सीएमओ और अस्पताल प्रभारियों से भी पूछा जाएगा जवाब – पहले कार्रवाई क्यों नहीं हुई?