देहरादून: यहाँ गाड़ियां सहित सड़क टूटकर समाई नदी में, प्रशासन टीम के साथ क्षेत्रीय विधायक मौके पर

देहरादून। राज्य में लगातार हो रही बारिश के चलते भूखलन से सड़को के टूटने औऱ धँसने की भी खबरे लगातार आ रही है। इसी साथ एक बड़ी घटना देहरादून के मालदेवता–सहस्रधारा लिंक रोड क़ई मीटर तक नदी में समा गया है। वहीं दो वाहनों के भी बहने की सूचना मिल रही है। पिछले तीन दिनों से हो रही जमकर बारिश के कारण देहरादून व आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही।
सूचना के बाद प्रशासन की टीम के साथ रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे औऱ उन्होंने स्थिति का जायजा लिया।