देहरादून: राज्य की इन 12 महिलाओं को मिलेगा तीलू रौतेली पुरस्कार, देखें पूरी सूची

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग ने वीरांगना तीलू रौतेली (Tilu Rauteli ) के जन्म दिवस पर दिए जाने वाले राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कारों की घोषणा कर दी है।

सोमवार को देहरादून में होने वाले समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 12 महिलाओं को तीलू रौतेली पुरस्कार और 35 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताओं को आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरकार प्रदान किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नवरात्रि पर बेटियों को बड़ा तोहफा! यहां खुलेगा पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज,..शासनादेश जारी

पुरस्कारों के लिए चयनित महिलाओं की सूची

डा. शशि जोशी (अल्मोड़ा),
दीपा आर्य (बागेश्वर)
मीना तिवाड़ी (चमोली)
मंजूबाला (चम्पावत)
नलिनी गोसाईं (देहरादून)
प्रियंका प्रजापति (हरिद्वार)
विद्या महतोलिया (नैनीताल)
सावित्री देवी (पौड़ी)
दुर्गा खड़ायत (पिथौरागढ़)
गीता रावत (रुद्रप्रयाग)
लता नौटियाल (उत्तरकाशी)
प्रेमा विश्वास (ऊधमसिंह नगर)

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: कुट्टू का आटा खाने से 100 से अधिक बीमार, मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर लिया हालचाल

आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता सम्मान पुरस्कार के लिए चयनित कार्यकर्त्ता

सुनीता कोहली, कुसुम बिष्ट, जानकी व कमला नेगी (अल्मोड़ा)
हेमा सती (बागेश्वर)
भागा देवी, शोभा व अभिलाषा (चमोली)
अनीता रावत (चम्पावत)
अर्चना राणा, सरोज सुयाल व किर्तना शर्मा (देहरादून)
सीमा रानी, कमलेश धीमान, रचना व उमेश कुमारी (हरिद्वार )
ज्योति रावत, अंजू सागर व गीता नयाल (नैनीताल)
अनीता देवी, आशा देवी, मीना देवी, हेमलता बिष्ट व गिन्नी डंगवाल (पौड़ी)
दीपा पांडेय व ज्योति टम्टा (पिथौरागढ़)
रंजना अवस्थी (रुद्रप्रयाग)
मंगला थपलियाल, उमा भट्ट व सविता सेमवाल (टिहरी)।
स्नेहलता मल्लिक, रचना दानी व मीरा देवी (ऊधमसिंहनगर)।
सुमित्रा व लक्ष्मी नौटियाल (उत्तरकाशी)।