लालकुआं: बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान कार से 10 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

लालकुआं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने व जनपद में अवैध शराब का कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट के आदेशानुसार पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत लालकुआं कोतवाली के अंतर्गत बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जहां कार से शराब की तस्करी कर रहा था।
लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत कंबोज ने बताया कि बिन्दुखत्ता चौकी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान कार से 10 पेटी अवैध शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम सुरेंद्र सिंह बोरा पुत्र त्रिलोक सिंह बोरा निवासी राजीव नगर बोरिंग पट्टा लालकुआं को किया गिरफ्तार। वहीं, शराब तस्कर की एक अल्टो कार को भी सीज कर दी है। बताया जा रहा है कि यह शराब चुनाव के दौरान क्षेत्र मे लोगों को बांटने के लिए मंगवाई गई थी ।
पुलिस टीम में मनोज कुमार चौधरी, उप निरीक्षक बिंदुखतां चौकी कमल बिष्ट, कांस्टेबल दयाल नाथ, कांस्टेबल तिलोक मेहता, कांस्टेबल राजेश, शामिल थे ।