नैनीताल: यहां बादल फटने से मची तबाही, मलवे में दबकर एक ही घर में 9 लोगों की मौत

नैनीताल। उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। बारिश के कारण अब तक कई रास्ते अवरुद्ध हो चुके हैं। नदी नाले उफान पर हैं वहीं मलबे की चपेट में आने से कई लोगों की मौत हो चुकी है।
नैनीताल जिले के रामगढ़ क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। रामगढ़ के शकुना झुतिया क्षेत्र में बादल फट गया है। मकान जमींदोज होने से 9 मजदूर घर में ही जिंदा दब गए। ये सभी मोटर मार्ग के निर्माण कार्य में लगे हुए थे। जबकि एक मजदूर की हालत गंभीर बताई जा रही है। लोगों के दबने की सूचना ग्राम प्रधान द्वारा दी गई।राहत व बचाव की टीमें भेजी गई हैं।