अब लर्निंग व डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने के लिए नहीं लगाने पड़ेंगे परिवहन विभाग के चक्कर…!

Uttarakhand: अब आमजन को लर्निंग लाइसेंस व डुप्लीकेट लाइसेंस बनवाने के लिए परिवहन विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके लिए विभाग 16 सेवाओं को आनलाइन करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) के सहयोग से साफ्टवेयर भी तैयार किया जा रहा है। इस साफ्टवेयर के पूरा होने के बाद इन योजनाओं को पूर्ण रूप से आनलाइन कर दिया जाएगा। आनलाइन सेवा लेने के लिए आवेदक को आधार नंबर का उल्लेख करना होगा।
इन प्रमुख सेवाओं को किया जा रहा शामिल
लर्निंग लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट व लाइसेंस में पता बदलना, लाइसेंस से किसी श्रेणी के वाहन का प्रकार हटवाना, अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना, वाहन के टेंपरेरी रजिस्ट्रेशन का आवेदन, नए वाहन का रजिस्ट्रेशन, डुप्लीकेट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए एनओसी जारी करना, वाहन का स्वामित्व बदलना, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट में पता बदलने की सूचना देना, ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए आवेदन।