उत्तराखंड: जंगल में लकड़ी लेने गई महिला पर बाघ का हमला, दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में दहशत

बनबसा। चंपावत जिले के बनबसा क्षेत्र के मझगांव, देवीपुरा में बाघ के हमले में 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह घटना बुधवार सुबह करीब 10 बजे खटीमा रेंज के जंगल में हुई, जब महिला लकड़ी लेने गई थी।
जानकारी के मुताबिक, विरमा देवी पत्नी उदय चंद गांव की अन्य पांच महिलाओं के साथ लकड़ी लेने जंगल गई थीं। इसी दौरान बाघ ने पीछे से हमला किया और महिला को 500 मीटर दूर तक घसीटते ले गया। साथ गई महिलाओं ने गांव लौटकर घटना की सूचना दी। तीन घंटे बाद ग्रामीणों और वन विभाग की टीम को झाड़ियों में महिला का क्षत-विक्षत शव मिला।
थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। देवीपुरा प्रधान प्रशासक दीपक चंद्र रजवार ने कहा कि यह दो महीने में बाघ के हमले से दूसरी मौत है, जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल है।
वन विभाग की टीम ने इलाके में गश्त तेज कर दी है और बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की योजना बनाई जा रही है। स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बढ़ाने और बाघ को जल्द पकड़ने की मांग की है।