रामनगर: यहां कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा में दिखी गुटबाजी, रणजीत सिंह रावत व हरीश रावत के गुटों में हुई झड़प!

ख़बर शेयर करें 👉

रामनगर। बीती शाम कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा रामनगर पहुंची। इस मौके पर रणजीत सिंह रावत व हरीश रावत के गुटों में झड़प हुई। फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत पर तंज कसा। हरीश रावत ने कहा कि जो खेलुए और टेहलुए हैं, उनके चक्कर में मत पड़ो आगे बढ़ते रहो।

दरसल कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा कल शाम लगभग करीब 5 बजे रामनगर पहुंची। जहां पहले रणजीत सिंह रावत व हरीश रावत के गुटों में झड़प हो गई। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अपने समर्थकों के साथ उनकी गाड़ी में सवार हो गए और कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह एक गाड़ी में सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  बेहद चमत्कारी है माता का यह मंदिर, दिन में तीन बार बदलता है देवी का स्वरूप

वहीं रैली में अपने समर्थकों के साथ चलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रणजीत सिंह रावत पर तंज कसते हुए कहा कि टिकट हमने देना है और आप ऐसे जो खेलुए और टेहलुए हैं, उनके चक्कर में मत पड़ो और आगे बढ़ते रहो।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नवरात्रि पर बेटियों को बड़ा तोहफा! यहां खुलेगा पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज,..शासनादेश जारी

जब हरीश रावत के बयान पर नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सभी कांग्रेस के जितने भी लोग हैं, सब कार्यकर्ता हैं और कार्यकर्ताओं से पार्टी का वजूद है, हमसे कार्यकर्ताओं का वजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता सबसे मजबूत कड़ी है। साथ ही प्रीतम ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब टिकट बंटवारे की बात आएगी, तो उस समय राष्ट्रीय नेतृत्व इस पर निर्णय लेगा. जिसको भी टिकट दिया जाएगा पूरा राष्ट्रीय नेतृत्व उस को जिताने का काम करेगा।