Uttarakhand: नगर निकाय चुनावों में OBC आरक्षण को लेकर आया बड़ा अपडेट, समिति ने मुख्यमंत्री को सौंपी रिपोर्ट

ख़बर शेयर करें 👉

उत्तराखंड के नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण तय करने के लिए गठित जस्टिस बीएस वर्मा की अध्यक्षता में गठित आयोग ने आज अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। मुख्यमंत्री आवास में जस्टिस, सेनि बीएस वर्मा के नेतृत्व में आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी।

यह भी पढ़ें 👉  आज का राशिफल: जानिए, क्या कहते हैं आज आपके भाग्य के सितारे,….पढ़ें आज का राशिफल

इस अवसर पर अवगत कराया गया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए दिशा.निर्देशों के क्रम में अखिल भारत स्तर पर ओबीसी को नगर निकायों में आरक्षण तय करने के लिए कहा गया था। उत्तराखंड में वर्ष 2022 में जस्टिस बीएस वर्मा की अध्यक्षता में ओबीसी आरक्षण के संबंध में आयोग का गठन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: काठगोदाम गौला पुल से कूदकर युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

आयोग ने मुख्यमंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें ओबीसी आरक्षण संबंधी अपने सुझाव सरकार को प्रेषित किए गए हैं। बता दें कि उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव होने हैं। इसके लिए राज्य सरकार को आने वाले समय में तैयारी भी करनी है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद ही अब निकाय चुनाव हो सकते हैं। हालांकि अभी इस को लेकर सरकार की ओर से किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है।