लालकुआं: पूर्व मुख्यमंत्री काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत पहुचे बिंदुखत्ता, प्रचार कार्यालय का किया शुभारंभ, क्षेत्र में किया जनसम्पर्क

लालकुआं। 56 लालकुआं विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज बिंदुखत्ता पहुंचकर कांग्रेस चुनाव प्रचार कार्यालय का शुभारंभ किया।

वहीं ग्रामीण क्षेत्र में लोगों से जन संपर्क करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की इस दौरान जगह जगह पर फूल मालाओं से हरीश रावत का स्वागत किया गया। वही इंद्रानगर, पुराना बिंदुखेड़ा, शीशम भुजिया, खुरियाखत्ता, रावतनगर में बैठक की। जहां पर हरीश रावत ने कहा कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव या नगरपालिका बनाने के लिए जन भावनाओं के प्रति निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों की जन भावनाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा साथ ही लालकुआं की देवतुल्य जनता पर उन्हें पूरा भरोसा है विकास को लेकर उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की ।