उधमसिंह नगर : एसएसपी ने किए ताबड़तोड़ तबातले, तीन कोतवाल समेत 23 उपनिरीक्षकों के तबादले

ख़बर शेयर करें 👉

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने जिले में तीन कोतवालों समेत 23 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। इसमें गदरपुर थाने के निरीक्षक विजेन्द्र शाह को प्रभारी निरीक्षक जसपुर, पंतनगर थाने के निरीक्षक राजेन्द्र सिंह ढांगी को पुलिस कार्यालय, ट्रांजिट कैम्प थाने के निरीक्षक सुन्दरम शर्मा को पुलिस कार्यालय भेजा है। इसके साथ ही एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट को थानाध्यक्ष गदरपुर, आईटीआई थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी को एसओजी प्रभारी, जबकि रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी को थानाध्यक्ष आईटीआई, पुलिस कार्यालय में तैनात एसआई विनोद फत्र्याल को थानाध्यक्ष ट्रांजिट कैंप भेजा। इसके अलावा पुलभट्टा थाने में तैनात महिला उपनिरीक्षक नीमा बोरा को सिडकुल चौकी प्रभारी, रुद्रपुर कोतवाली में तैनात एसआई मंगल सिंह नेगी को रम्पुरा चौकी प्रभारी, पुलभट्टा थाने से एसआई अर्जुन गिरी को प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा, प्रभारी चौकी बन्नाखेड़ा सुरेन्द्र सिंह को थाना पुलभट्टा, थाना बाजपुर से एसआई दिनेश परिहार को प्रभारी कुण्डेश्वरी, प्रभारी कुंडेश्वरी ओमप्रकाश को थाना गदरपुर, ट्रांजिट कैम्प थाने से एसआई कौशल भाकुनी को चौकी प्रभारी सूर्या की जिम्मेदारी दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नवरात्रि पर बेटियों को बड़ा तोहफा! यहां खुलेगा पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज,..शासनादेश जारी

साथ ही चौकी प्रभारी सूर्या पूरन सिंह को थाना ट्रांजिट कैम्प, गदरपुर थाने से एसआई आरसी बेलवाल को प्रभारी चौकी शिवराजपुर पट्टी, एसआई हरविन्दर सिंह को पैगा से रुद्रपुर, थाना गदरपुर से एसआई प्रकाश भट्ट को चौकी प्रभारी सिडकुल सितारगंज, सिडकुल चौकी प्रभारी सितारगंज चन्दन सिंह को थाना रुद्रपुर, ट्रांजिट कैम्प से एसआई विजय सिंह को प्रभारी पैगा, शिवराजपुर पट्टी से एसआई अमित कुमार को थाना गदरपुर और सिडकुल चौकी प्रभारी पंतनगर मुकेश मिश्रा को थाना ट्रांजिट कैम्प में तबादला किया है। एसएसपी सिंह ने स्थानान्तरित निरीक्षकों समेत एसओ व चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने के निर्देश दिए हैं।