ऊधमसिंह नगर: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हथौड़े व चाकू से की हत्या, प्रेमी सहित तीन लोगों को किया गिरफ्तार।

किच्छा। प्रेमी के प्यार में अंधी पत्नी को सामाजिक बुराई का हवाला दे पति के समझाने का कोई असर नहीं पड़ा। उल्टा उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति को ही हमेशा के लिए रास्ते से हटा दिया। पुलिस ने आरोपित पत्नी और हत्या में शामिल उसके प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए हैं।
एसपी सिटी ममता वोहरा ने शनिवार शाम पुलभट्टा थाने में घटना पर्दाफाश करते हुए बताया कि 17 फरवरी की सुबह पुलभट्टा थाना अंतर्गत ग्राम बरा के पास अज्ञात व्यक्ति का शव सड़क किनारे झाडिय़ों में मिला था। शिनाख्त अशोक पंडित पुत्र किशन निवासी चीनी मिल परिसर खतौली जिला मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी मंगल बाजार आलू फार्म थाना आइटीआइ के रूप में की गई थी। वह 16 फरवरी की रात किच्छा में अपने फुफेरे भाई मनोज के विवाह में शामिल होने आया था। रात में अज्ञात लोगों ने उसकी चाकू से गोद कर हत्या कर दी थी। एसओजी सहित स्थानीय पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई।
जांच के दौरान अशोक पंडित की पत्नी शिल्पा पंडित के अमित अग्निहोत्री पुत्र कुलदीप कुमार मूल निवासी ग्राम अगरास फतेहगंज पश्चिम जनपद बरेली, हाल निवासी जगतपुरा आवास विकास थाना ट्रांजिट कैंप निवासी के साथ प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया। वह सिडकुल रुद्रपुर की एक कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस टीम ने उसकी तालाश शुरू की तो वह अपने जगतपुरा स्थित कमरे से गायब मिला।
पुलिस ने घेराबंदी कर शनिवार शाम उसे और उसके मौसेरे भाई आशीष उर्फ अंकित कुमार तिवारी पुत्र विष्णु कुमार निवासी ग्राम मठ लक्ष्मीपुर मिनी बाईपास थाना इज्जतनगर बरेली (उत्तर प्रदेश) को उत्तराखंड बार्डर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अमित ने बताया दोनों ने मिलकर 16 फरवरी की रात को ही अशोक पंडित की हथौड़े व चाकू से हत्या कर शव सड़क किनारे फेंक दिया था। इसके बाद बरेली चले गए थे। पुलिस ने हत्या में शामिल शिल्पा पंडित को काशीपुर में आइटीआइ थानाक्षेत्र स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया।