उत्तराखंड: पुलिस में 1521 सिपाही व 197 दरोगाओं की होगी भर्ती, शासन ने मिली मंजूरी

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। प्रदेश में लंबे समय से बेरोजगार युवक पुलिस में विभिन्न पद के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे थे। इसी बीच बेरोजगार युवकों के लिए अच्छी खबर यह है कि उत्तराखंड पुलिस के 1521 सिपाहियों और 197 दरोगाओं की भर्ती के लिए शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही इन पदों की विज्ञप्ति जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नवरात्रि पर बेटियों को बड़ा तोहफा! यहां खुलेगा पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज,..शासनादेश जारी

करीब सात साल से प्रदेश में पुलिस भर्ती नहीं हुई है। पुलिस महकमे में होने वाली भर्तियों का बेरोजगार युवक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पुलिस भर्ती कराने को लेकर बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया था, परंतु हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें रोक दिया गया था। जिसके बाद सीएम के जनसंपर्क अधिकारी के आश्वासन पर बेरोजगार युवक वापस लौटे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: स्वास्थ्य विभाग को मिले 84 नए MBBS डॉक्टर, दूरस्थ इलाकों में होगी तैनाती

अब प्रशासन ने उत्तराखंड में रिक्त 1521 सिपाहियों और 197 दरोगाओं की भर्ती को मंजूरी दे दी है। बता दें पुलिस विभाग की ओर से कांस्टेबल भर्ती के सितंबर महीने और दारोगाओं की सीधी भर्ती के लिए अधियाचन भेजा गया था।