उत्तराखंड: कोरोना का कहर जारी है, आज मिले 3064 नए संक्रमित, 11 की मौत, जानिए जनपद के हाल

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ आज फिर तेजी से बढ़ गया है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जनपदों में आज कोरोना के कुल 3064 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 403465 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 2985 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 35631 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वहीं, आज 11 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
सोमवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3064 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई, जिनमें.
देहरादून जिले से 870, हरिद्वार से 485, नैनीताल जिले से 243, उधमसिंह नगर से 529, पौडी से 306, टिहरी से 58, चंपावत से 28, पिथौरागढ़ से 37, अल्मोड़ा 148, बागेश्वर से 67, चमोली से 169, रुद्रप्रयाग से 25, उत्तरकाशी से 99 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।