उत्तराखंड: नागालैंड में शहीद हुआ देवभूमि का लाल, पूर्व सीएम ने जताया दुःख

टिहरी। उत्तराखंड से दुखद खबर सामने आ रही है। देवभूमि टिहरी गढ़वाल का एक और लाल नागालैंड में शहीद हो गया है। देश में एक और जांबाज सिपाही को खो दिया है नागालैंड में हुए हमले में आज एक जवान शहीद हो गया है। वहीं इस हमले में 10 नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है।
मिली जानकारी के मुताबिक नागालैंड में हुए आतंकी हमले में पैराशूट रेजीमेंट की 21वीं बटालियन के पैराट्रूपर जवान गौतम लाल ग्राम नौलि टिहरी गढ़वाल शहीद हो गए हैं। इस दुखद खबर से जवान के परिवार में जहां कोहराम मच गया है, वहीं गांव में मातम छा गया।
वही, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जवान के शहीद होने पर दु:ख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद गौतम लाल की शहादत को सलाम किया है। साथ ही उन्होंने लिखा आपका साहस, शौर्य व समर्पण पर मां भारती के साथ ही सैन्यधाम गौरवान्वित है. ईश्वर पुण्यात्माओं को शांति व परिजनों को धैर्य प्रदान करें।