उत्तराखंड: कोरोना मृतकों के परिवारों को मिलेगी 50-50 हजार रुपये की मदद, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने किया ऐलान

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी घोषणा करते हुए कोरोना से मृत हुए लोगों के परिजनों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने कोरोना से मौत होने पर राज्य सरकार मृतक के परिजनों को 50 हजार रूपये का मुआवजा देगी। यह आर्थिक सहायता ‘राज्य आपदा मोचन निधि’ से प्रदान की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: यूट्यूबर बिरजू मयाल पर हमला, हालत गंभीर, सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर, पुलिस जांच में जुटी

इसके लिए प्रभावित परिवार को तहसील स्तर पर आवेदन करना होगा। आवेदन के 30 दिन के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा मिल जायेगा। जिलाधिकारियों को मुआवजा राशि बांटने के निर्देश दे दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नवरात्रि पर बेटियों को बड़ा तोहफा! यहां खुलेगा पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज,..शासनादेश जारी

गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री आवास में अंतरराष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को इसकी पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिलाधिकारियों को आवेदन के 30 दिन के भीतर पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नवरात्रि पर बेटियों को बड़ा तोहफा! यहां खुलेगा पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज,..शासनादेश जारी

उत्तराखंड में बड़ी संख्या में कोरोना से लोगों की मौत हुई कहीं अपने परिवार को अकेला छोड़ गए कई अपने परिवार के अकेले कमाने वाले थे ऐसे में सरकार की इस मदद से उनके परिवार को जरूर मदद मिलेगी।