उत्तराखंड : सोमवार को होगी विधायक दल की बैठक, नए मुख्यमंत्री के नाम का होगा ऐलान, ये हैं संभावित नाम….

देहरादून। राजधानी देहरादून में सोमवार को विधायक दल की बैठक होगी। जिसके बाद नए मुख्यमंत्री के नाम से पर्दा उठ जाएगा। यह बैठक शाम चार बजे होगी। जिसमें सभी विधायक मौजूद रहेंगे।
वहीं इससे पहले सोमवार की सुबह प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह विधानसभा में होगा।
इस दौरान कई नेताओं ने नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल हैं, लेकिन इनमें भी कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे आगे है। अब सोमवार की शाम होने वाली बैठक में यह स्पष्ट हो जाएगा कि नया मुख्यमंत्री कौन होगा।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री पद के लिए कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट, मंत्री सतपाल महराज, धन सिंह रावत व ऋतु खंडूरी के नामों पर चर्चा है। जिसका खुलासा सोमवार की शाम विधायक दल की बैठक के बाद हो जाएगा।
इस बैठक के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पर्यवेक्षक और मीनाक्षी लेखी को सह पर्यवेक्षक चुना गया है। जिनके रविवार की शाम या सोमवार दोपहर तक देहरादून पहुंचने की संभावना है।