Diwali 2022 : आज देश भर में दीपावली का उल्‍लास, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

ख़बर शेयर करें 👉

Diwali 2022: आज यानि सोमवार को पूरे देश में इस साल प्रकाश पर्व दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। यह त्योहार कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। दिवाली पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है।

धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस दिन माता लक्ष्मी भक्तों पर विशेष कृपा करती हैं। माना जाता है कि दीपावली के दिन ही मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम लंकापति रावण पर विजय प्राप्त करके अयोध्या लौटे थे। 14 वर्ष का वनवास पूरा कर भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में लोगों ने पूरे अयोध्या को दीयों से सजाया था। तभी से पूरे देश में दीपावली मनाई जाती है।

  • लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त
  • पूजा का शुभ मूहुर्त शाम छह बजकर 53 मिनट से रात आठ बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
  • सोमवार शाम पांच बजकर 28 मिनट से मंगलवार शाम चार बजकर 19 मिनट तक अमावस्या तिथि रहेगी।
  • मंगलवार को शाम में यानी प्रदोषकाल लगने से पहले ही अमावस्या समाप्त हो रही है ऐसे में दीपावली सोमवार को मनाई जा रही है।
  • लक्ष्मी पूजन का मूहुर्त शाम छह बजकर 53 मिनट से रात आठ बजकर 16 मिनट तक रहेगा।
  • ऐसे करें लक्ष्मी पूजन
  • लक्ष्मी व गणेश प्रतिमा के सामने कलश लेकर तिलक लगाकर पूजा शुरू करें।
  • हाथों में फूल और चावल लेकर मां लक्ष्मी व भगवान गणेश का ध्यान करें और चढ़ा दें।
  • अब दोनों प्रतिमा को चौकी से उठाकर एक थाली में रखें और दूध, दही, शहद, तुलसी व गंगाजल का मिश्रण में स्नान कराएं।
  • इसके बाद स्वच्छ जल से स्नान कराकर वापस चौकी पर रखें।
  • प्रतिमाओं को तिलक लगाएं और बताशे, मिष्ठान, आभूषण, धन रखें।
  • परिवार के सभी सदस्य मिलकर गणेश व लक्ष्मी की कथा सुने और आरती उतारें।