हल्दुचौड: कंट्रीवाइड इंटर नेशनल स्कूल में मनाई गई होली

ख़बर शेयर करें 👉

हल्दुचौड। क्षेत्र के दौलिया स्थित कंट्रीवाइड इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से होली महोत्सव का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय में विद्यार्थियो और अध्यापिकाओं द्वारा एक-दूसरे को टीका लगाकर होली महोत्सव की शुरुआत की गई।

शिक्षिकाओं द्वारा विद्यार्थियों को होली के महत्व व होली किस वजह से मनाई जाती है बताया गया। साथ ही इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी किए गये।

इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या शिखा शाह व विद्यालय स्टाफ़ राकेश भट्ट, अंजना ततरारी, पूजा कृष्णा पालीवाल, लक्ष्मी पाटनी, प्रीति जोशी, कमला रौतेला, भावना चंदोला, मनीषा बिरखानी, बबीता राणा, गुंजन चोपड़ा, हेमा भट्ट, आदि मौजूद थे।