भगवान राम की लीला हमारी सामाजिक व संस्कृतिक धरोहर है : प्रेम सिंह दानू

बिन्दुखत्ता के इन्द्रा नगर में विगत 28 वर्षों से हो रही नवज्योति श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला मंचन में पत्रकार संगठन एन यू जे लालकुआं इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर्वत प्रेरणा के संवादाता प्रेम सिंह दानू के द्वारा जनक, केकैई, सूर्पनखा, कुंभकरण, मन्दोदरी, सलोचना समेत कई पात्रो का कभिनय करते आये हैं।
मुख्य आकर्षण के रूप में प्रेम सिंह दानू के द्वारा विगत 6 वर्ष सूर्पनखा व 12 वर्षों से निरन्तर जनक का अभिनय निभाते आ रहे हैं। वहीं, प्रेम सिंह दानू ने कहा कि भगवान राम की लीला हमारी सामाजिक व संस्कृतिक धरोहर है। जिससे समाज को भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा मिलती है।