बिन्दुखत्ता नव ज्योति रामलीला : केवट संवाद, दशरथ मरण व भरत मिलाप की लीला का मंचन देख दर्शक हुए भावुक

ख़बर शेयर करें 👉

बिन्दुखत्ता के इन्द्रा नगर में नवज्योति श्री रामलीला कमेटी के तत्वाधान में आयोजित रामलीला के 29 वर्ष की पंचम दिवस की लीला का शुभारंभ मुख्य अतिथि पी सी सी सदस्य श्री बलवंत सिंह दानू, रामलीला कमेटी शीतलाखेत के श्री हरीश चन्द्र जोशी, श्री नवल किशोर उपाध्याय ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। पंचम दिवस की लीला में केवट समूह दशरथ मरण से भरत मिलाप तक की लीला का क्षेत्रीय कलाकारों द्वारा शानदार मंचन किया गया।

इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष कविराज धामी, उपाध्यक्ष दीपक पाठक, प्रबन्धक रमेश कुनियाल, सचिव किशन रावत, कोषाध्यक्ष दिनेश जीना, उपप्रबंधक नवीन पाठक, उपसचिव राजेन्द्र सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी प्रेम सिंह दानू, संजय लोहनी, मोहन पांडेय, स्ट्रेच प्रबन्धक सोबन सिंह कुलेगी, कैलाश जोशी, कमल मिश्रा, उमेश बिष्ट, मनोज बिष्ट, बसन्त भट्ट, भुवन जोशी, देबू दानू, कंचन सिंह बिष्ट व कमेटी के सभी पदाधिकारी सदस्य सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।