बिन्दुखत्ता: यहां दीपक पाठक वर्षों से निभा रहे है लकांपति रावण का किरदार, इस पात्र के कायल है दर्शक

बिन्दुखत्ता। यहां नव ज्योति रामलीला कमेटी के तत्वाधान में इन्द्रानगर ।,।। ट्राली लाइन में आयोजित रामलीला में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। लंकेश की भूमिका में दीपक पाठ इन्द्रानगर बिन्दुखत्ता की रामलीला में दर्शकों का सबसे शानदार आकर्षण है। बारह वर्षों से इस रोल को अदा करने वाले श्री पाठक उत्तराखण्ड़ के बेहतरीन कलाकारों में से एक है।
बुंलद आवाज के लिए ख्यातिप्राप्त, लंकेस के यह पात्र उत्तराखण्ड़ के अनेक क्षेत्रों में रामलीला मंचनों में अपने अभिनय का प्रदर्शन करतें आ रहे है।खासतौर से यहां के दर्शक इनकी लाजबाब अदा के कायल है। सामाजिक सरोकारों में सक्रिय श्री पाठक जीतोड़ मेहनत से अपनी प्रतिभा को और बेहतरी से निखार रहे है। एक से बढ़कर एक बेहतर कलाकार जहां इस बार की रामलीला में विभिन्न किरदारों के रूप में अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह रहे है। वहीं दीपक पाठक मंच में धमाल मचा रहे है।