बिंदुखत्ता के राजीव नगर में 9 नवम्बर से शुरू होने जा रही है संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

बिंदुखत्ता। बाल व्यास दयाकृष्ण शास्त्री जी के मुखारविन्द से आगामी 9 नवम्बर से 15 नवम्बर तक राजीव नगर काररोड में श्री बहादुर सिंह नेगी के निवास स्थान में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ आयोजन किया जा रहा है।

7 दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन श्री बाल व्यास दयाकृष्ण शास्त्री जी के सानिध्य मे किया जा रहा है। श्रीमद महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम की शुरुआत 9 नवम्बर को प्रात: 08.00 बजे कलश शोभा यात्रा निकाल कर की जाएगी। 15 नवम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 1.00 बजे से 4.00 बजे तक भागवत कथा का वाचन, संगीतमय तरीके से किया जाएगा। श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के समापन पर पूर्णाहुति के बाद बुधवार 16 नवम्बर प्रात: 9.00 बजे से प्रसाद वितरण के साथ-साथ दोपहर 1.00 बजे से भण्डारा का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद् भागवत महापुराण कथा सुनने के लिए सभी भक्तजनों का स्वागत है।
आयोजक बहादुर सिंह नेगी ने सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि मेरे निवास स्थान पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आप सभी भक्तजन सपरिवार इष्ट मित्रों सहित पधार कर धार्मिक आयोजन के सहभागी और कथामृत का रसपान कर पुण्य के भागी बने l