बिंदुखत्ता: बरसात से पहले भूमि कटाव रोकने की तैयारी, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने अधिकारियों संग किया निरीक्षण

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। आगामी बरसात में गौला नदी के कटाव से बिंदुखत्ता के इंद्रानगर और रावतनगर, चौड़ाघाट क्षेत्र में संभावित खतरे को देखते हुए विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने वन विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी: पुलिस ने 4 स्पा सेंटरों पर मारा छापा, अनियमितताओं पर 40,000 रुपये का जुर्माना

विधायक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बरसात से पहले कटाव रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि स्थानीय निवासियों की भूमि सुरक्षित रह सके। निरीक्षण के दौरान ड्रोन कैमरे की मदद से संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा भी लिया गया।विधायक बिष्ट ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता जनसुरक्षा है। और समय रहते कटाव रोकने के लिए प्रभावी कार्य किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: नंदा गौरा योजना के तहत 40 हजार से ज्यादा बालिकाओं को लाभ, मुख्यमंत्री ने डीबीटी से जारी किए 1.72 अरब

इस मौके पर प्रभागीय वन अधिकारी (DFO) तराई पूर्वी हिमांशु बागरी, एसडीओ अनिल जोशी, तहसीलदार लालकुआं युगल किशोर पांडे, आरओ गौला चंदन सिंह अधिकारी, भाजपा नेता कुंदन सिंह चुफाल, चामू राणा, केवल जोशी, राजेंद्र बिष्ट, सोनू पांडे सहित स्थानीय ग्रामीण और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।