(शर्मनाक) उत्तराखंड: यहां शिक्षक पर 11 साल की छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप, शिक्षा विभाग और पुलिस ने शुरू की कार्रवाई

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 11 वर्षीय बच्ची ने अपने ही स्कूल के शिक्षक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। यह संवेदनशील मामला स्याल्दे विकासखंड के देघाट थाना क्षेत्र का है। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस के मुताबिक, 15 मई को इस मामले में शिकायत दर्ज की गई थी। बच्ची का बयान धारा 164 के तहत दर्ज कर लिया गया है और जांच अंतिम चरण में है। मामले की विवेचना एसआई हेमा कार्की को सौंपी गई है। देघाट थानाध्यक्ष एसआई दिनेश नाथ ने बताया कि जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।
इधर शिक्षा विभाग ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शिक्षक को विद्यालय से हटाकर ब्लॉक शिक्षा कार्यालय में अटैच कर दिया है। लेकिन बताया जा रहा है कि आरोपी शिक्षक नाथू सिंह छुट्टी लेकर गायब है। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के अनुसार, आरोपी को 19 मई को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए 7 दिन का समय दिया गया है। जवाब न मिलने की स्थिति में रिपोर्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी को भेजी जाएगी और उच्च स्तर से कार्रवाई की जाएगी।
पीड़ित बच्ची के पिता ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो और उसे जल्द गिरफ्तार किया जाए। मामले को लेकर क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।