Uttarakhand Weather: राज्य के इन जिलों में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, बढ़ेगी ठंड…! सतर्क रहने के निर्देश

ख़बर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड मे लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित है। साथ ही बारिश से पर्वतीय इलाकों के साथ साथ मैदानी क्षेत्रों में भी ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 घंटे उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, हरिद्वार, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर जिले में बहुत भारी बारिश की आशंका को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शासन ने इन तीन अधिकारियों को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी..

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 3 दिन तक प्रदेश में बारिश होने के साथ ही ठंड बढ़ेगी और जिसके पश्चात चक्रवात के बिहार की ओर खिसकने की संभावना है। लिहाजा मानसून सीजन कि यह आखरी बरसात भी साबित हो सकती है फिलहाल अगले 24 से 48 घंटे तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: शासन ने इन तीन अधिकारियों को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी..

लिहाजा मानसून सीजन कि यह आखरी बरसात भी साबित हो सकती है। फिलहाल अगले 24 से 48 घंटे तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। लिहाजा मौसम विभाग ने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।