हल्द्वानी: यहां संदिग्ध परिस्थितियों में वनकर्मी का शव पेड़ से लटका मिला, परिवार में मचा कोहराम

हल्द्वानी। गौला रेंज के अंतर्गत कार्यरत 43 वर्षीय वनकर्मी मोहन सिंह संभल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया, जिससे उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, गौला रेंज में वनकर्मी मोहन सिंह संभल उम्र 43 वर्ष जो कि जू परिसर में निवास करता था, गत शाम घर में पत्नी से कद्दू की सब्जी बनाने को कह कर गया था, जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उनके परिजनों ने वन क्षेत्राधिकारी गौला, चंदन सिंह अधिकारी को इस बारे में सूचित किया।
इसके बाद वन विभाग ने एक सर्च अभियान शुरू किया और जब टीम जंगल में पहुंची, तो मोहन सिंह का शव एक पेड़ की मोटी टहनी से लटका हुआ मिला। इस घटना से परिवार के साथ-साथ पूरे वन विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। मोहन सिंह की असमय और रहस्यमयी मृत्यु पर क्षेत्रवासियों और उनके सहकर्मियों ने गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं।