उत्तराखंड : भारी बारिश के चलते अब इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी, डीएम ने जारी किया आदेश

देहरादून। प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते देहरादून जिले के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में देहरादून जिलाधिकारी सोनिका ने आदेश जारी किया है।
वहीं उत्तरकाशी जिले में भी स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए कल (मंगलवार) 11 जुलाई को एक दिवस का अवकाश घोषित किया है। मौसम विभाग द्वारा जनपद के अंतर्गत कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व भारी वर्षा का रेड अर्लअ जारी किया गया है। इस संबंध में उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने आदेश जारी किया है।

