उत्तराखंड : यहां अस्पताल के टॉयलेट में नवजात को जन्म देकर युवती फरार, तलाश में जुटी पुलिस…

देहरादून। राजधानी में एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया। यहां जिला उप चिकित्सालय में एक निर्दयी मां शौचालय में नवजात को जन्म देकर फरार हो गई। नवजात को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मामले को लोक लाज से जोड़कर देखा जा रहा है। सूचना पर फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे एक 23 वर्षीय युवती प्रसव के लिए जिला उप अस्पताल पहुंची। उसके साथ एक पुरुष भी था। बताया जा रहा है कि पुरुष पर्चा बनवाने लगा, इस बीच युवती टॉयलेट गई। जहां उसने नवजात को जन्म दिया और फरार हो गई।
सफाई कर्मी ने जब शौचालय में नवजात को पड़ा देखा तो अस्पताल के चिकित्सकों को सूचना दी। चिकित्सकों ने नवजात का उपचार किया और हायर सेंटर दून अस्पताल भिजवाया, लेकिन नवजात का उपचार प्रेमनगर क्षेत्र के एक बच्चा रोग विशेषज्ञ के नर्सिंग होम में चल रहा है। जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष डॉ. रश्मि कुलश्रेष्ठ ने बताया कि गुरुवार को बच्ची को दून अस्पताल में भिजवाया जाएगा।
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विजय सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। सूचना पर बाजार चौकी प्रभारी किशन देवरानी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे। अस्पताल प्रशासन से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और अस्पताल के सीसीटीवी खंगाले। जिसमें एक युवती युवक के साथ अस्पताल से बाहर की ओर जाते दिखाई दे रहे हैं।
कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से बच्चे के परिजनों का पता करने की कोशिश की जा रही है।