बिंदुखत्ता में मासूम बच्ची के अपहरण की कोशिश नाकाम, ग्रामीणों की सतर्कता से आरोपी दबोचा गया,.. मुकदमा दर्ज

लालकुआं (नैनीताल)। बिंदुखत्ता क्षेत्र के संजय नगर तृतीय में एक 6 वर्षीय मासूम बच्ची के अपहरण की सनसनीखेज घटना उस समय सामने आई, जब एक युवक ने बच्ची को टॉफी का लालच देकर साइकिल पर बैठाया और लेकर फरार हो गया। बच्ची की मां की सतर्कता और ग्रामीणों की तत्परता से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर बच्ची को सकुशल बरामद कर आरोपी को पकड़ लिया गया। इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और एक बड़ी अनहोनी टल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को संजय नगर तृतीय निवासी एक कृषक की 6 वर्षीय बेटी घर के पास स्थित दुकान से कुछ सामान लेने गई थी। उसी समय एक अजनबी युवक, जो साइकिल पर सवार था, बच्ची को बहला-फुसलाकर टॉफी देने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। आसपास के लोगों ने युवक को बच्ची के साथ जाते देखा, लेकिन उन्होंने सोचा कि वह कोई रिश्तेदार होगा।
कुछ देर बाद जब बच्ची घर नहीं लौटी, तो उसकी मां घबराकर दुकान पहुंची और बच्ची के बारे में पूछताछ की। दुकानदार ने बताया कि एक युवक बच्ची को लेकर गया है। यह सुनते ही महिला ने शोर मचा दिया, जिससे पूरा गांव इकट्ठा हो गया। ग्रामीणों ने मामले को गंभीरता से लिया और बच्ची की खोजबीन शुरू कर दी।
करीब दो किलोमीटर दूर संजय नगर प्रथम क्षेत्र में ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आरोपी को बच्ची के साथ पकड़ लिया गया। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित मिली, जबकि आरोपी को पकड़कर बिंदुखत्ता पुलिस चौकी ले जाया गया।
बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी सोमेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान पास के गांव राजीव नगर बोरिंगपट्टा निवासी के रूप में हुई है। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो अधिनियम की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बच्ची की चिकित्सकीय जांच कराई जा रही है और आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड में लिया जाएगा।
पुलिस जांच में यह बात भी सामने आई कि आरोपी पहले भी इसी तरह की एक वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर चुका है। कुछ महीने पहले उसने संजय नगर क्षेत्र में एक अन्य बच्ची को उठाने की कोशिश की थी, लेकिन मोहल्ले के लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया था। उस वक्त परिजनों ने माफी मांगकर आरोपी को छुड़ा लिया था।
इस बार भी जब आरोपी पकड़ा गया, तो उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बचाने की गुहार लगाने लगे, लेकिन पुलिस ने कोई राहत नहीं दी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में रोष व्याप्त है और ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि आरोपी किसी संगठित अपराध या मानसिक विकृति से जुड़ा तो नहीं है। फिलहाल बच्ची सुरक्षित है और पुलिस की निगरानी में है।