बिंदुखत्ता में बाबा साहेब की जयंती कल धूमधाम से मनाई जाएगी, सांस्कृतिक कार्यक्रम और विचार गोष्ठी का होगा आयोजन

बिंदुखत्ता। संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। संजय नगर नंबर-3 स्थित अंबेडकर पार्क में 14 अप्रैल 2025, सोमवार को अंबेडकर पार्क सेवा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। समिति के संयोजक रमेश कुमार ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।
कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 2 बजे बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बाबा साहेब के जीवन पर आधारित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में बाबा साहेब के विचारों और मिशन पर विद्वान वक्ता अपने विचार भी साझा करेंगे।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय करम राम (अनु सचिव, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, उत्तराखंड शासन एवं प्रांतीय अध्यक्ष SC-ST एम्प्लॉयज फेडरेशन उत्तराखंड) शामिल होंगे।
इसके अलावा कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में श्री हरेन्द्र बोरा, नवीन चन्द्र दुम्का, नन्दन दुर्गापाल, संध्या डालाकोटी, कुन्दन सिंह मेहता, सुरेन्द्र सिंह लोटनी, राजेन्द्र सिंह खनवाल, किरन डालाकोटी व राहुल ठिम्वाल मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री तारा राम करेंगे।
समिति ने बताया कि यह आयोजन सामाजिक समरसता और बाबा साहेब के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास है।
समिति के पदाधिकारी:
- अध्यक्ष: रमेश कुमार
- उपाध्यक्ष: सुरेन्द्र प्रसाद, शम्भू धोनी, बिरेन्द्र कुमार, मनोज कुमार, प्रेम प्रकाश, सूरज जगरिया
- कोषाध्यक्ष: ललित कोहली, हरीश चन्द्र (गुड्डू भाई)
- सचिव: (उपसचिव) शंकर राम, सूरज कुमार आर्या
- संरक्षक: कैप्टन शमशेर प्रसाद, उमेद राम, कुन्दन कोहली, राजपाल, लक्ष्मण धपोला, प्रताप राम
समिति ने सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया है कि वे इस आयोजन में अपनी सहभागिता निभाकर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

