बड़ी खबर (लालकुआं): आंचल ने बढ़ाए दाम, 4 मई से दूध और दुग्ध उत्पाद होंगे महंगे…!

ख़बर शेयर करें 👉

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने प्रदेश के प्रमुख दुग्ध ब्रांड आंचल के दूध और अन्य दुग्ध उत्पादों के दामों में 4 मई से वृद्धि करने का निर्णय लिया है। संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि मदर डेयरी और अमूल के दूध की कीमतें बढ़ने के बाद यह कदम उठाया गया है।

नए दरों के अनुसार अब आंचल का स्टैंडर्ड दूध ₹66 के बजाय ₹68 प्रति लीटर मिलेगा, जबकि आधा लीटर का पैक ₹29 से बढ़कर ₹30 का हो गया है। गाय के दूध में भी ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, घी के दाम में ₹20 प्रति लीटर, मक्खन में ₹20 और खोया में ₹10 की वृद्धि की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (हल्द्वानी): नैनीताल आने-जाने वालों के लिए ट्रैफिक प्लान लागू, शटल सेवा और वैकल्पिक मार्ग तय...

मुकेश बोरा ने बताया कि लालकुआं स्थित आंचल डेयरी में अत्याधुनिक तकनीक से नया दूध प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिसकी पैकेजिंग क्षमता प्रतिदिन 1.50 लाख लीटर से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि नैनीताल दुग्ध संघ रोजाना प्रदेश के बाजारों में एक लाख लीटर से अधिक दूध और उत्पाद भेजता है। साथ ही जनपद नैनीताल की विभिन्न दुग्ध समितियों से रोजाना करीब 1.35 लाख लीटर दूध एकत्र किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 मई तक बढ़ी

संघ अध्यक्ष ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर दूध की खपत और महंगाई बढ़ने के कारण अधिकांश कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी हैं। ऐसे में आंचल द्वारा की गई यह बढ़ोतरी दुग्ध उत्पादकों के हित में भी है। उन्होंने कहा कि जल्द ही दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के दिशा-निर्देशन में दूध खरीद मूल्य बढ़ाने जैसे कई बड़े निर्णय लिए जाएंगे।