(बड़ी खबर) लालकुआं: फरार चल रहे वारंटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लालकुआं। नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के सख्त निर्देशों के क्रम में जिले भर में वांछित अपराधियों और गुण्डा तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई तेज कर दी गई है। इसी कड़ी में लालकुआं पुलिस ने माननीय न्यायालय हल्द्वानी द्वारा जारी वारंट की तामील करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र और क्षेत्राधिकारी लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में कोतवाली लालकुआं पुलिस टीम ने 26 मई 2025 को ग्राम जयपुर बीसा हल्दुचौड़ निवासी अभियुक्त जोगिंदर सिंह पुत्र राम सिंह को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध न्यायालय हल्द्वानी द्वारा वारण्ट (CC NO – 742/2024) धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत जारी किया गया था।
गिरफ्तारी टीम में उप निरीक्षक शंकर नयाल, कांस्टेबल गुरमेज सिंह और मनीष कुमार शामिल रहे।